- देश

Exit Poll के नतीजों पर ई-चुनाव की भी मुहर, अबकी बार एनडीए 300 पार

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने यह साफ कर दिया है कि अबकी बार फिर मोदी सरकार. हालांकि, फाइनल नतीजे 23 मई को आने हैं. इस बीच आज एक और आंकड़ा सामने आया है. दरअसल, आजतक ने पहली बार अनोखा प्रयास करते हुए जनता को ई-वोटिंग का मौका दिया था. देश की जनता ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और इस ई-चुनाव के नतीजों में भी मोदी सुनामी दिखाई दे रही है.

ई-चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों को 112 सीटें मिली हैं. वहीं अन्य को ई-वोटर्स ने 105 सीटें दी हैं. यानी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए फिर से सरकार बनाता दिख रहा है.

आजतक ई-चुनाव का यह आंकड़ा लगभग एग्जिट पोल जैसा ही है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 339-365 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि आजतक के ई-चुनाव में जनता ने एनडीए को 326 सीटें दी हैं, जो पूर्ण बहुमत से काफी ज्यादा है. यानी एग्जिट पोल के अनुमान पर ई-चुनाव भी मुहर लगा रहा है.

बता दें कि ऑनलाइन जमाने में आजतक ने ये अनोखी पहल करते हुए पहली बार भारत की जनता को इंटरनेट के जरिए वोटिंग का मौका दिया था. ये वो मौका था जिसमें आप किसी भी लोकसभा सीट पर अपनी मनपसंद राजनीतिक पार्टी के लिए वोट कर पाए.

यह चुनाव 15 मार्च को शुरू हुआ था और 19 मई शाम 5 बजे तक इसके लिए वोटिंग की गई. इस ई-चुनाव में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 269,412 वोटरों ने हिस्सा लिया है.

इस तरह रियल वोटिंग में जहां बीजेपी लीड करती दिखाई दे रही है, वहीं इंटरनेट के जरिए हुई वोटिंग में भी मोदी का मैजिक चलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर है कि 23 मई आने वाले असली नतीजे किसके सिर ताज सजाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *