भोपाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा चुनाव में गुना से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी में बेटे महाआर्यमन के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘मुझे हर्ष है कि आज मेरे बेटे महाआर्यमन का येल यूनिवर्सिटी से दीक्षांत समाराेह संपन्न हुआ। ये हमारे परिवार के लिए एक बहुत अहम दिन है। आज के दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है।’ सिंधिया गुना में चुनाव होने के बाद दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका चले गए थे।
मुझे बहुत हर्ष है की मेरे बेटे @AScindia का आज @Yale यूनिवर्सिटी से दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। ये हमारे परिवार के लिए एक बहुत अहम दिन है।
आज के दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है। #yalecollege #classof2019 pic.twitter.com/IY1NwjmLxA
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) May 19, 2019
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख आदि ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है।