- स्थानीय

प्रज्ञा की भूमिका जांचने के लिए खोलेंगे सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल

नलखेड़ा/शाजापुर : सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल री ओपन कराई जाएगी। उसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की भूमिका की जांच होगी। यह बात जनसंपर्क एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा ने मां बगलामुखी मंदिर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

उन्होंने कहा- मैं प्रज्ञा को साध्वी भी नहीं कहूंगा, क्योंकि उन्होंने गांधीजी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही कहा है। इन बयानों से ऐसा लगता हैं कि उस कांड में प्रज्ञा का हाथ है। बता दें कि 29 दिसंबर 2007 को देवास में सुनील जोशी की हत्या हुई थी। 1 फरवरी 2017 को प्रज्ञा सहित सभी आठ आरोपियों को एनआईए कोर्ट ने बरी कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *