- स्थानीय

भोपाल में बच्चों से भीख मगवाने वाले हैदराबाद और कानपुर के गिरोह का पर्दाफाश हुआ

भोपाल : राजधानी में बच्चों से भीख मगवाने वाले हैदराबाद और कानपुर के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इनके चंगुल जहांगीराबाद और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से 44 बच्चों को मुक्त कराया है। 7 पुरूष और 16 महिलाओं को भी गिरफ्त किया है। जिला प्रशासन को अंदेशा है कि गिरोह के अन्य सदस्य भोपाल के दूसरे हिस्सों में भी हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार 26 बच्चों 3 पुरूष और 9 महिलाएं जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सीआई कालोनी क्षेत्र से जबकि 18 बच्चे, 4 पुरूष और 7 महिलाएं अशोका गार्डन क्षेत्र से पकड़े गए हैं। कईं दिनों की मेहनत के बाद पुलिस चाइल्ड लाईन और महिला बाल विकास के अधिकारियों की संयुक्त कार्यवाही में इन बच्चों- महिलाओं को पकड़ा गया है।

सीआई कालोनी से रेसक्यू किए गए बच्चों के साथ पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि इन्हें हैदराबाद से लगभग दो माह पूर्व यहां लाकर दो कमरों में रखा गया था तथा उनसे भीख मंगवाई जा रही थी। ये सभी बच्चे सक्षम हैं, लेकिन इनका अक्षम हुलिया बनाकर इनसे भीख मंगवाई जा रही थी। इनके पास से ट्रायसिकल भी बरामद की गई है। अशोका गार्डन से रेस्क्यू बच्चों को भी अक्षम हुलिया बनाकर भीख मंगवाई जा रही थी। ये कानपुर से यहां कुछ माह पहले आए हैं। बच्चों की उम्र 3 से 15 वर्ष के बीच है।

अभी छात्रावास में रखा: कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों से भीख मंगवाने वाले दो गिरोह को गिरफ्त में लिया गया है। इन गिराहों से 44 बच्चों को 7 पुरूष और 15 महिलाओं के साथ पकड़ा गया है। रेस्क्यू किए गए बच्चों को फिलहाल श्यामला हिल्‍स स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रखा गया है जहां उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

अब तक 500 का रेस्क्यू : कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक विभिन्न धार्मिक स्थलों के बाहर, ट्रेफिक सिग्नल, रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैंड से बाल भिक्षावृत्ति करते हुए लगभग 500 बच्चे पाए गए हैं । खुशहाल नौनिहाल अभियान की कार्य योजना के तहत पकड़े गए बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुनर्वास के कार्य जारी हैं और प्रत्येक बच्चे के आधार पर इस कार्य की ऑनलाईन मॉनीटरिंग भी की जा रही   है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *