अहमदाबाद/गुजरात : अहमदाबाद में सोशल मीडिया पर गोबर कोटेड कार की खूब चर्चा हो रही है। लोग कार की फोटो शेयर ही नहीं कर रहे, बल्कि इस आइडिया की तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, शहर का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। गर्मी से बचने के लिए एक महिला ने अपनी पूरी कार पर गोबर का लेप लगाया है।
जब एक व्यक्ति रूपेश गौरांग ने इस कार को देखा तो उसने इसकी फोटो फेसबुक पर शेयर की। उसने लिखा कि मैंने गोबर का इससे अच्छा इस्तेमाल नहीं देखा। फोटो में टोयोटा की प्रीमियम सेडान कार कोरोला दिख रही है।
गोबर की खासियत
असल में गाय का गोबर उष्मारोधी (इंसुलेटर) की तरह काम करता है। जानकारों का कहना है कि कार के ऊपर लगाने से वह बाहरी वातावरण से आ रही उष्मा को अंदर नहीं आने देगा। इससे कार के अंदर ठंडक बनी रहेगी।
आज भी ग्रामीण इलाकों में गोबर को घरों के फर्श और दीवारों पर लगाया जाता है, जिससे घर सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा बना रहता है।
गाय के गोबर का इस्तेमाल प्राकृतिक कीटाणुनाशक और मच्छर भगाने के लिए भी किया जाता है।
ऐसा भी दावा किया जाता है कि गाय का मूत्र कई बीमारियों में फायदा पहुंचाता है।