भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौहान ने कहा कि कांग्रेस विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है?
शिवराज ने कहा, “अभी हमने एक वीडियो देखा, जिसमें भोपाल से कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ को हड़का रहे हैं, कह रहे हैं डीजी जेल को हटाओ, वरना हम देख लेंगे। कांग्रेस का एक विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है, कांग्रेस का विधायक बाहर से जेल में सामान भेजना चाहता है, जेल की सुरक्षा रखनी पड़ेगी, कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है जबकि उनका विधायक सीएम तक को हड़का रहा है।”
चौहान ने कहा, “मैं इस बात के लिए चिंतित हूं कि कांग्रेस का एक विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है। खुलेआम इस तरह की आतंकियों की वकालत करने से आतंकवाद बढ़ेगा। इसके पहले भी कांग्रेस आतंकियों के साथ खड़ी रही है।”
प्रदेश कार्यालय, @BJP4MP भोपाल में पत्रकारों से चर्चा। https://t.co/KCRyLk07yY
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 22, 2019
कांग्रेस के लोग ही गिरा देंगे सरकार: चौहान ने फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कहा हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस के लोग ही गलत काम करके सरकार गिरा देंगे। भाजपा कभी तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती।
कल्पनालोक में हैं कमलनाथ : शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से अब भी कहता हूं, कल्पनालोक में विचरण न करें। उन्होंने और राहुल जी ने जनता को वचन दिया था, सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, इसलिए किसानों में गुस्सा है। अगर वह सब के कर्ज माफ कर देंगे तो मुझे खुशी होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की बात नहीं कही: चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की बात नहीं की। उन्होंने यही कहा है कि लोगों की समस्याओं पर बात की जाएगी। प्रदेश में बिजली नहीं आने से लोग परेशान हैं, तो उन्होंने पत्र लिख दिया तो इसमें गलत क्या है।
भाजपा कर रही है दुष्प्रचार : इधर, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कहना है कि कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने ज़ेल मेन्यूअल के हिसाब से सभी आम क़ैदियों (सभी धर्मों के त्यौहार के हिसाब से) के लिये बाहर से सामग्री लाने पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। अपने बयान में उन्होंने कही भी आतंकी शब्द का उपयोग भी नहीं किया है। दुष्प्रचार में माहिर भाजपा अपने काम पर लग गयी है।