मुंबई: शेयर बाजार में जोरदार तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 481.56 अंक की बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुला। कारोबार के दौरान 1015 अंक चढ़कर 40,124.96 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की शुरुआत 163 अंक ऊपर 11,901.30 पर हुई। कारोबार के दौरान 303 प्वाइंट चढ़कर 12,041.15 के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलने की वजह से निवेशक स्थिर सरकार आने की उम्मीद में खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली होने की वजह से सेंसेक्स ने 700 अंक की बढ़त गंवा दी।
#SENSEX Crosses 40,000 for the first time ever #SENSEX40k pic.twitter.com/HkE5i3MFEQ
— BSE India (@BSEIndia) May 23, 2019
Nifty breaches 12,000 as BJP heads to a complete majority; Sensex crosses 40,000. More on #MarketJockey https://t.co/92bkapDDDo pic.twitter.com/Qox1A2mV2a
— Reuters India (@ReutersIndia) May 23, 2019
निवेशकों को 2.87 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ
सेंसेक्स की तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.87 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1,53 लाख 56 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया। बुधवार को 150 लाख 69 करोड़ रुपए था।
एसबीआई के शेयर में 6% बढ़त
इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर में 6-6 फीसदी बढ़त देखी जा रही है। लार्सन एंड टूब्रो में 3.5% और पावर ग्रिड में 2.5% का उछाल आया है। दूसरी ओर वेदांता में और टाटा मोटर्स में 1-1 फीसदी नुकसान दर्ज किया गया।
बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहेगा: विश्लेषक
विश्लेषकों का कहना है कि नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहे तो बाजार में 10% की रैली आ सकती है। नतीजे विपरीत रहे तो इनती ही गिरावट आ सकती है। आज भारी उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। नतीजों की स्थिति पूरी तरह देर शाम तक या रात तक स्पष्ट हो पाएगी इसलिए बाजार पर शुक्रवार को भी असर पड़ेगा।
बाजार की चाल की पर सेबी की नजर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (रिटेल रिसर्च) दीुपक जेसानी का कहना है कि नतीजों के दौरान बाजार में अस्थिरता रहेगी। बाजार नियामक सेबी और स्टॉक एक्सचेंजे ने उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों की कीमतों में हेर-फेर रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1,422 और निफ्टी में 421 अंक का उछाल आया था। रविवार को एग्जिट पोल जारी हुए थे जिनमें एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया गया।
रुपया 26 पैसे मजबूत हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे बढ़कर 69.40 पर पहुंच गया। शुरुआत 69.45 पर हुई थी। बुधवार को 6 पैसे की बढ़त के साथ 69.66 पर बंद हुआ था।