नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 में प्रचंड जीत से गदगद बीजेपी पॉलिटिकल संस्कार अपना रही है. एनडीए की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए और आशीर्वाद लिया. राजनीतिक शिष्टाचार निभाने की कड़ी में शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.