- प्रदेश

लोकसभा चुनाव होते ही प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई

भोपाल : लोकसभा चुनाव होते ही प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने सोमवार को छह प्रमुख सचिवों के विभाग बदलने के साथ  15 अन्य आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए।  महिला एवं बाल विकास विभाग में अगस्त 2014 से जमे जेएन कंसोटिया को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, अजीत केसरी को राजेश राजौरा के स्थान पर कृषि विभाग में पीएस पदस्थ किया गया है। राजौरा सितंबर 2013 से कृषि विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर थे। अब उन्हें उद्योग के साथ नर्मदा घाटी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई। चुनाव के दौरान विभिन्न शिकायतों के चलते हटाए गए कमिश्नर और कलेक्टरों की भी पदस्थापना की गई है।

अनुपम राजन को महिला एवं बाल विकास विभाग मिला

नाम वर्तमान पदस्थाना नई पदस्थापना
1. जेएन कंसोटिया  पीएस, महिला एवं बाल विकास पीएस सामाजिक न्याय विभाग
2. डॉ. राजेश राजौरा पीएस कृषि विकास विभाग पीएस उद्योग नीति,
नर्मदा घाटी विकास
3. अजीत केसरी पीएस, सहकारिता पीएस किसान कल्याण, कृषि
विकास एवं सहकारिता
4. अशोक शाह पीएस, सामाजिक न्याय  पीएस, मप्र शासन
5. पंकज अग्रवाल पीएस नर्मदा घाटी विकास  पीएस पर्यावरण विभाग तथा
पर्यावरण आयुक्त
6.  अनुपम राजन पीएस पर्यावरण विभाग पीएस महिला एवं बाल
विकास विभाग

चुनाव के समय हटाए गए कमिश्नर और कलेक्टरों की पदस्थापनाएं

शोभित जैन कमिश्नर, शहडोल संभाग सचिव, मंत्रालय
बीएम शर्मा सदस्य, राजस्व मंडल कमिश्नर, ग्वालियर संभाग
महेशचंद्र चौधरी कमिश्नर, ग्वालियर संभाग सदस्य, राजस्व मंडल
आरबी प्रजापति सदस्य सचिव, खाद्य आयोग कमिश्नर, शहडोल संभाग
श्रीनिवास शर्मा अपर सचिव, मंत्रालय कलेक्टर, छिंदवाड़ा
शेखर वर्मा कलेक्टर, शहडोल  अपर सचिव, मंत्रालय
छवि भारद्वाज कलेक्टर, जबलपुर उप सचिव, मंत्रालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *