भोपाल: देश की बड़ी कंपनियों में कार्यशैली क्या होती है, इनमें जॉब किस प्रकार मिलता है और कंपनियां किस आधार पर कैंपस प्लेसमेंट में छात्र-छात्राओं का चयन करते हैं। इन सभी की जुड़ी जानकारी इस बार कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मिल सकेगी।
किए जाएंगे प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन
शैक्षणिक संस्थानों में नए सत्र से कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेंगी। इससे अलग-अलग डिग्री कोर्सेस और पीजी कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियां ग्रुप डिस्कशन, लिखित परीक्षा आैर पर्सनल इंटरव्यू लेंगी। इससे जो छात्र योग्य होंगे, उनकी अलग से लिस्ट बनाई जाएगी और उन्हें प्री प्लेसमेंट ऑफर्स दिए जाएंगे। इसके बाद कंपनियां उन सटूडेंट्स को बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग देंगी।
इन कंपनियों से किया एमओयू
एआईसीटीई ने बड़ी कंपनियों में स्टूडेंटिंग इरा, फोर्थ एम्बिट, कैंपस कोशेंट, यूथ फॉर वर्क, हायर मी, वी मेक स्कॉलर्स, ई-एमबीए ऑकर्स, क्लेरिवेट एनालिटिक्स, इंटर्नशाला, नेट आईआईटी, इंजीनियरिंग काउंसिल ऑफ इंडिया, एमएसएमई, नेशनल इंस्टीटयूट इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल, नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल से एमओयू साइन किया है।