- प्रदेश

प्रवेश प्रक्रिया : जून से शुरू होंगे इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी सहित मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन

भोपाल: प्रदेश के शासकीय और निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेंसी और आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया डॉयरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) के माध्यम से होगी। इसके माध्यम से एमसीए, एमई-एमटेक और होटल मैनेजमेंट सहित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग लेवल पर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

फिलहाल काउंसिलिंग का शेड्यूल डीटीई ने जारी नहीं किया है। डीटीई इस सप्ताह के अंत एडमिशन का शेड्यूल जारी कर देगा। ऑनलाइन काउंसिलिंग के संबंध और कॉलेज में सीटों की संख्या में जानकारी डीटीई की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम कॉलेजों की जो सीटें खाली रह जाएंगी, उनके लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी डीटीई की रहेगी। इसमें पहले छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होंगे और इसके बाद अंकों के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

इनके अंकों के आधार पर मिलेगा एडमिशन 
प्रदेश के शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली सीटें ज्वॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेन के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी, उन सीटों को कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। वहीं एमबीए में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया जून सेे शुरू होगी। इन्हें सीमैट के स्कोर के आधार पर भरा जाएगा।

एप किया लांच मिलेगी जानकारी 
डीटीई ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन एडमिशन संबंधी जानकारी देने के लिए मोबाइल एप भी लांच किया है। एमपी मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर कॉलेज में कौन-कौन सी ब्रांच हैं, सीट संख्या और काउंसिलिंग सेशन की जुड़ी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इसके अलावा वेबसाइट के माध्यम से भी छात्र जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *