भोपाल: प्रदेश के शासकीय और निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेंसी और आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया डॉयरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) के माध्यम से होगी। इसके माध्यम से एमसीए, एमई-एमटेक और होटल मैनेजमेंट सहित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग लेवल पर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।
इनके अंकों के आधार पर मिलेगा एडमिशन
प्रदेश के शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली सीटें ज्वॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेन के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी, उन सीटों को कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। वहीं एमबीए में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया जून सेे शुरू होगी। इन्हें सीमैट के स्कोर के आधार पर भरा जाएगा।
एप किया लांच मिलेगी जानकारी
डीटीई ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन एडमिशन संबंधी जानकारी देने के लिए मोबाइल एप भी लांच किया है। एमपी मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर कॉलेज में कौन-कौन सी ब्रांच हैं, सीट संख्या और काउंसिलिंग सेशन की जुड़ी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इसके अलावा वेबसाइट के माध्यम से भी छात्र जानकारी ले सकते हैं।