कार्डिफ: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में शतक लगाने वाले लोकेश राहुल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल की फॉर्म वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होने वाले हमारे पहले मैच से पहले ‘बड़ा सकारात्मक पहलू’ है। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान राहुल को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराने के भी संकेत दिए। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली। भारत ने वह मैच 95 रन से जीता।