भोपाल: आईपीएल सट्टे में हारी रकम वसूलने के लिए नाबालिग समेत दो युवकों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बना लिया। चाय पिलाने के बहाने दोनों उसे बाइक से खानूगांव ले गए। 2200 रुपए के एवज में छात्र से 50 हजार मांगने लगे। इनकार किया तो फोन लगवाकर छात्र के पिता को बुलाया और उनसे 12 हजार रुपए ऐंठ लिए। टीटी नगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया है।
टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद निवासी 18 वर्षीय अनुज खरे कमला नेहरू स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। बीती 26 मई की दोपहर दो बजे अनुज को उसके दोस्त नाबालिग दोस्त का कॉल आया। बोला तुम जवाहर चौक स्थित यूनीक कॉलेज के पास आ जाओ। मिनी बस से अनुज यहां पहुंचा तो दोस्त के साथ बाइक पर बाणगंगा निवासी फैजल खान भी था।
दोस्त ने चाय पीकर आने की बात कहते हुए अनुज को अपनी बाइक पर बिठा लिया। तीनों खानूगांव पहुंचे। यहां दोनों अनुज से बोले 50 हजार रुपए दे नहीं तो तुझे यहीं मार डालेंगे। दोस्त ने छुरी निकालते हुए कहा कि तूने आईपीएल में 2200 रुपए हारे थे, उसका ब्याज सहित अब 50 हजार रुपए देने पड़ेंगे। इनकार करने पर दोनों ने मारपीट की फिर चाकू की नोक पर छात्र से पिता को फोन लगवाया। दोनों ने अनुज के पिता आमोद को खानूगांव बुलवाया और उनसे 12 हजार रुपए ऐंठ लिए।
दोनों को पकड़ लाई पुलिस, केस दर्ज
टीआई ने बताया कि छात्र की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, धमकाने, बंधक बनाने और अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। दोनों रोजाना का ब्याज जोड़कर छात्र से रकम वसूलना चाह रहे थे।