चुनाव खत्म होने के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेंगे तो वहीं आज नवीन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है. नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस पर मंगलवार को मोदी-शाह में घंटों तक मंथन चला. ऐसे में हर किसी की नजर इस पर टिकी है.