- देश

मुंबईवालों ने पुलिस को फोन कर पकड़वाए दो आतंकी, निकले यशराज फिल्म्स के कलाकार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो आतंकवादी के होने की सूचना ने पुलिस वालों को चौंका दिया. पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया और आतंकवादियों को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया. पुलिस ने टेररिस्ट को धर पकड़ा. लेकिन जब उनकी पहचान उजागर हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, वे आतंकवादी नहीं बल्कि एक फिल्म टीम के मेंबर थे. वे किरदार के गेटअप में जब सड़कों पर घूम रहे थे तब पुलिस की टीम ने उन्हें दबोच लिया.

सबसे पहले एटीएम के गार्ड अनिल महाजन ने पंचवटी नाना एरिया में संदिग्ध लग रहे दो लोगों को देखा. उसने बताया, ”मैं टिफिन लेकर नहीं आया था इसलिए मैं खाने के लिए कुछ खरीदने के लिए गया था. वहां पर मैंने देखा कि एक व्यक्ति सिगरेट खरीद रहा था. इसके अलावा दूसरा आदमी (टेररिस्ट की वेशभूषा में) वैन में इंतजार कर रहा था.”

अनिल को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने अपने भाई को फोन लगाया जो पुलिस में हैं. उसे कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे. शहर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और आतंकवादियों पकड़ लिया गया. इस दौरान पता चला कि वे फिल्मी कलाकार हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों कलाकार यशराज की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसे पुख्ता करने के लिए पुलिस टीम उन्हें लेकर फिल्म के सेट पर पहुंची. यहां उनकी बात सही निकली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *