शाम 7 बजे लेंगे शपथ
तेज गर्मी को देखते हुए शपथग्रहण कार्यक्रम का वक्त शाम 7 बजे रखा गया है. मेहमानों की संख्या को देखते हुए इस बार भी शपथग्रहण राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में होगा. मेहमानों के बैठने का इंतजाम भी तय कर दिया गया है. मुख्यद्वार के दाहिनी तरफ शपथग्रहण का मंच होगा. मंच के सामने पहली कतार में बाहरी देशों के प्रमुखों को बिठाने की व्यवस्था है. देश के वीआईपी मेहमान भी पहली कतार में बैठेंगे. पीछे की कतारों में बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं की जगह होगी.