पटना में कल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. ये घटना पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के ईको पार्क की है जहां तेज प्रताप की ब्रेजा कार की काली रंग की हुंडई वरना कार से सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद तेज प्रताप यादव का अस्पताल में इलाज हुआ जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई. तेज प्रताप को देखने उनकी बहन मीसा भारती भी पहुंची. तेज प्रताप यादव के पैर में हल्की चोट आई है जिसकी वजह से तेज प्रताप यादव व्हील चेयर पर अस्पताल से बाहर निकले.