पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी की लड़ाई तीखी हो गई है. अब दोनों के बीच एक दूसरे के पार्टी दफ्तरों पर कब्जा करने की मारामारी शुरू हो गई है. उत्तर 24 परगना जिले में खुद ममता बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंचीं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था.
दरअसल, 30 मई को जब पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ दिल्ली में शपथ ले रहे थे, उसी समय बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में ममता बनर्जी धरने पर थीं. नैहाटी में रैली को संबोधित करने के बाद ममता बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचीं. उन्होंने अपने सामने ताले तुड़वाए. ममता के आदेश पर ऑफिस से भगवा रंग और कमल का निशान हटाया गया.
W Bengal: Post polls, politics of 'capturing offices' begins between TMC, BJP
Read @ANI Story | https://t.co/6n9pcUeVvc pic.twitter.com/nZ46cIWAtn
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2019
ममता ने खुद पार्टी का चिन्ह किया पेंट
बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने के बाद ममता ने अपने सामने ही सफेदी पोतवाई. इसके बाद ममता ने खुद दीवार पर अपनी पार्टी का चिन्ह पेंट किया और पार्टी का नाम भी लिखा. ममता का आरोप है कि टीएमसी के इस दफ्तर पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. अब ममता की अगुवाई में बीजेपी ने फिर इस दफ्तर पर अपना कब्जा जमा लिया है.
बंगाल में चल रही है जय श्रीराम वाली राजनीति
बंगाल में जय श्रीराम की राजनीति चल रही है. इसके तहत बीजेपी ममता बनर्जी को आक्रामक तरीके से घेरने में जुटी है. मौका भी उसे बैठे-बिठाए ममता बनर्जी से ही मिला. दीदी जयश्री राम के नारे पर फिर भड़क गईं. इसके बाद से ही बीजेपी को उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है. हालांकि, ममता का कहना है कि जय श्रीराम से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, बीजेपी इसका सियासी फायदा उठा रही है.
Union Min Babul Supriyo on WB CM's reaction to 'Jai Shri Ram' slogans:She is an experienced politician but her behavior is abnormal&bizarre. She should keep in mind the dignity of the post she holds. She should take a break for a few days.She's rattled by BJP's presence in Bengal pic.twitter.com/Cl8RhsBTbK
— ANI (@ANI) June 3, 2019
बीजेपी बोली- ममता का मानसिक संतुलन बिगड़ा
उधर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि ये सामान्य स्थिति है. उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. नहीं तो एक जवाबदार मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रकार की हरकतें मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात है. बता दें, नैहाटी में ममता के सामने कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया था. ममता ने पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. आधा दर्जन से अधिक लोग हिरासत में लिए गए थे.
ममता को भेजे जाएंगे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड
ममता बनर्जी के सामने जयश्रीराम के नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक्शन के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह उनके खिलाफ पोस्टकार्ड मुहिम चला दी है, जिसमें देश भर से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ममता बनर्जी को जयश्रीराम लिखे पोस्टकार्ड और चिट्ठियां भेजने में जुट गए. ममता को ऐसे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी है.
Supriyo to send 'Get Well Soon' cards to Banerjee
Read @ANI Story | https://t.co/Q261jOZCMy pic.twitter.com/riG8QB8jfj
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2019