भोपाल: अब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान ओपीडी का समय बदलने के आदेश दिए थे। रविवार का अवकाश होने के चलते सोमवार से नई व्यवस्था लागू होगी।
आदेश में स्पष्ट है कि दोपहर 3.30 बजे तक ओपीडी की पर्ची बनाई जाएगी। जितने मरीजों की पर्ची बनेंगी, ड्यूटी डॉक्टर उन सभी मरीजों को देखेंगे। इस बीच 1.30 बजे 2.15 बजे तक अवकाश रहेगा। सभी डॉक्टर और विशेषज्ञ सुबह 9 से 11 बजे तक वार्डों में राउंड लेंगे। रविवार समेत दूसरे अवकाश के दिनों के साथ ही शेष दिनों में भी ओपीडी 24 घंटे खुली रहेगी। हालांकि, इस दौरान इसका संचालन आपातकालीन कक्ष से किया जाएगा। सप्ताह में दो दिन लगातार अवकाश होने पर दूसरे अवकाश के दिन ओपीडी सुबह नौ से 11 बजे तक खुली रहेगी।
मेडिकल कॉलेजों के संबंध में आदेश में नहीं है जिक्र
अभी हमीदिया अस्पताल के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। अधीक्षक डाॅ. एके श्रीवास्तव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की अाेर से जारी अादेश में मेडिकल काॅलेज के अस्पतालों के संबंध में जिक्र नहीं है। चिकित्सा शिक्षा विभाग इसके आधार पर जो अादेश जारी करेगा, उसी के मुताबिक ओपीडी के समय में बदलाव किया जाएगा।