बैतूल जिले के ग्रामीण अंचलों में अग्नि दुर्घटना होने पर अब ग्रामीण परेशान नहीं होते। जिले के ग्रामीण अंचलों में अग्नि दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिये मिनी फायर फाइटर तैयार किये गये हैं। जिले की 27 बड़ी ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकरों को डीजल पम्प और पाइप लगाकर मिनी फायर फाइटर का स्वरूप दिया गया है। जिला प्रशासन ने इनके संचालन के लिये एक निजी एजेंसी के माध्यम से ग्रामीणों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिलवाया है।
मिनी फायर फाइटर की यह योजना ग्राम पंचायतों के सहयोग से संचालित की जा रही है। इसे बनाने में मात्र 25 हजार रुपये लागत आयी है।