लापता भारतीय वायुसेना का विमान एएन -32 की खोज के लिए वायुसेना और थल सेना का बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है. रूस निर्मित एएन -32 परिवहन विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 33 मिनट बाद उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया.
वायुसेना ने कल एक बयान में कहा था, ” दुर्घटना स्थल के संभावित स्थान को लेकर कुछ सूचनाएं मिली है. हेलिकॉप्टरों को उस जगह पर भेजा गया था. हालांकि, अभी तक कोई भी मलबा नहीं देखा गया.