सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रिलीज से ठीक पहले फिल्म विवादों में आ गई थी और माना जा रहा था कि इसे रिलीज नहीं किया जा सकेगा. दरअसल फिल्म का नाम बदले जाने के लिए विकास त्यागी नाम के एक शख्स ने PIL दायर की थी. विकास का आरोप था कि फिल्म का नाम भारत है और यह संविधान की धारा 3 का उल्लंघन करती है.
संविधान की धारा 3 कहती है कि भारत शब्द और इससे संबंधित किसी भी प्रतीक का वाणिज्यिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. माना जा रहा था कि मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ सकता है. त्यागी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया था कि फिल्म के प्रोड्यूसर व निर्देशक को फिल्म का शीर्षक बदलने का निर्देश दें.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि जब भारत शब्द का इस्तेमाल किसी कमर्शियल उद्देश्य के लिए किया गया हो. इससे पहले भी कई बार भारत शब्द का इस्तेमाल कमाई के लिए किया जा चुका है, हालांकि तब इस पर कोई खास बड़ा बवाल नहीं बना. कई टीवी चैनल्स और प्रोडक्ट्स का नाम भारत रखा जा चुका है. बता दें कि टीवी चैनल के अलावा भारत नाम से बीड़ी, बर्तन और देसी घी तक बाजार में उपलब्ध है.
हालांकि यह भी बता दें कि कोर्ट ने विकास त्यागी की याचिका को खारिज कर दिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘भारत’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है और यह अपरिपक्व है. क्योंकि याचिकाकर्ता ने सिर्फ ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म नहीं. पीठ ने अदालत के अंदर फिल्म का ट्रेलर भी देखा और इसमें कुछ गलत नहीं पाया