भोपाल : अरेरा हिल्स स्थित ईओडब्ल्यू दफ्तर के पास गुरुवार सुबह दो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इनमें से एक के चालक ने टक्कर से बचने के लिए तेज ब्रेक लगाए, जिससे वह पलट गई। गनीमत रही कि जोरदार टक्कर के बाद भी कार सवार तीन लोगों को मामूली चोटें ही आईं।
ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। मैदामिल की ओर से आ रही सफेद रंग की कार में उबेज और रोहित सवार थे। सर्विसिंग के बाद उन्हें कार की डिलीवरी इतवारा में देनी थी। ये कार बीती चार जून को सर्विसिंग के लिए सीआई मोटर्स में आई थी। पीडब्ल्यूडी दफ्तर की ओर से दूसरी कार आ रही थी।
ईओडब्ल्यू दफ्तर के पास चौराहे पर ये हादसा हो गया। टक्कर से बचने के लिए एक चालक ने तेज ब्रेक लगाए तो वह पलट गई और घिसटते हुए दूसरी कार से जा टकराई। हादसे की सूचना पर एमपी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से दोनों कार को हटवाया।