प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे. पीएम मोदी केरल के त्रिसूर पहुंचे. पीएम यहां पर प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में विशेष पूजा की. पीएम मोदी को मंदिर में कमल के फूलों से तौला गया है. इस दौरान 112 किलो कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया. पूजा के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि गुरुवायूर मंदिर काफी पुराना है. मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है. पीएम मोदी नेवी के हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे. केरल दौरे के लिए पीएम मोदी शुक्रवार रात ही कोच्चि पहुंचे. वह एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में रुके. अब आज दर्शन के बाद वे मालदीव रवाना हो जाएंगे. दोपहर करीब 3.30 बजे उनके मालदीव पहुंचने का कार्यक्रम है. कल पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे. श्रीलंका से लौटने के बाद मोदी का तिरुपति मंदिर भी दर्शन करने का प्लान है.