उज्जैन : धार्मिक नगरी उज्जैन में पांच साल की मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना लालपुल-भूखीमाता रोड किनारे बने ईंट-भट्टे पर काम करने वाले आगर के मजदूर दंपती की बेटी के साथ हुई।
बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे और सिर पर गंभीर चोट के चार निशान मिले। शाम को शव का पोस्टमार्टम हुआ। हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है, पर डॉक्टरों ने बच्ची के साथ ज्यादती की बात कही है। फिलहाल पुलिस ईंट-भट्टे पर काम करने वालों से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।
सिर पर जिस ईंट से वार किए, वो भी मिली
महाकाल थाना टीआई अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि मासूम का शव जहां से मिला, वहीं पास में खून से सनी ईंट मिली है। इसी ईंट से बदमाश ने बच्ची के सिर पर वार किए थे। घटना में निश्चित रूप से कोई परिचित ही है, जिसने यह कृत्य किया। बच्ची उसे पहचानती थी, इसलिए उसे मार भी डाला।