नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के. सिंह से भेंट की। श्री यादव ने केन्द्रीय मंत्री को मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों एवं अन्य कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर गुजरात और तमिलनाडु के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री उपस्थित थे।