भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के वर्ल्ड कप के कम से कम 2 मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान कूल्टर नाइल की गेंद लग गई थी। शिखर को चोट से उबरने में कितना समय लगेगा यह अभी साफ नहीं हुआ है। फिलहाल उनका फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में इलाज चल रहा है। वर्ल्ड कप 30 मई को शुरू हुआ था और फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।
अभी बीसीसीआई की तरफ से शिखर की जगह टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में धवन ने चोट के बावजूद 109 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी। वे पूरे मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी।
ऋषभ या रायडू को मिल सकता है मौका
पिछले 2 मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल को टीम में तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया गया था। आने वाले मैचों में उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। अगर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इन दोनों को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया था। भारत का अगला मैच 13 को न्यूजीलैंड से है। इसके बाद 16 को टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।
श्रेयस के नाम पर भी हो सकता है विचार
बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट मुंबई के बैट्समैन श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की मांग कर सकता है। श्रेयस नंबर 4 की पोजिशन पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। वे अभी इंग्लैंड में ही हैं। अगर राहुल ओपनिंग करते हैं, तो अय्यर नंबर 4 के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।