अहमदाबाद: अरब सागर में उठा चक्रवात वायु गुरुवार को गुजरात तट से टकरा सकता है। बुधवार को मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तूफान के असर से 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके असर से उत्तरी गुजरात के नौ तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। पर्यटकों को द्वारका, सोमनाथ, सासन और कच्छ के तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की 36 टीमें तैनात की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवात वायु को लेकर ट्वीट किया. पीएम ने लिखा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस पर नज़र बनाए हुए हैं. NDRF के अलावा अन्य सभी एजेंसियां लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं.
The Central Government is closely monitoring the situation due to Cyclone Vayu in Gujarat and other parts of India.
I have been constantly in touch with State Governments.
NDRF and other agencies are working round the clock to provide all possible assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
आईएमडी के मुताबिक, वायु चक्रवात पोरबंदर, महुवा और दमन दीव क्षेत्र गुजरात के उत्तरी इलाके की ओर बढ़ रहा है। जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, दीव, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, द्वारका और भावनगर में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच मुंबई मौसम विभाग के प्रभारी बिशवोम्भर सिंह ने कहा है कि मुंबई में चक्रवात का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
कहां पर है चक्रवात वायु
प्रशासन हाई अलर्ट पर, तटीय इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद
वायु से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि तटीय इलाकों मेें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ओडिशा सरकार के साथ संपर्क में है, ताकि तूफान फैनी के जैसे नुकसान को कम करने के तरीकों की जानकारी मिल सके। सभी कर्मचारियों को छुट्टी रद्द कर ड्यूटी पर लौटने को कहा है। तटीय इलाकों में सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को 13 और 14 जून को बंद रखा जाएगा।
तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 36 टीमें तैनात
वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट के जरिए 160 सदस्यों की एनडीआरएफ टीम को जामनगर भेजा गया है। राज्य सरकार ने सेना, एनडीआरएफ, कोस्टगार्ड और अन्य एजेंसियों को राहत के लिए तैनात किया है। तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 36 टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात रहेंगी। सरकार ने मछुआरों को 13 से 16 जून तक समुद्र में न जाने की हिदायत दी है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रद्द किया कार्यक्रम
चक्रवात वायु के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूरे राज्य में 13 से 15 जून तक 3 दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) रद्द कर दिया है. वहीं जहां चक्रवात का असर देखा जा सकता है उन 10 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में 13 और 14 जून को दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. वहीं वलसाड में बारिश ने भी दस्तक दे दी है.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has cancelled the 3-day Shala Praveshotsav (Welcoming to the school festival) from 13 to 15 June in the entire state. He has also declared two days holiday on 13&14 June in schools&colleges in 10 districts where #CycloneVayu is likely to impact https://t.co/mtkhX62rAY
— ANI (@ANI) June 11, 2019