महेश्वर: फिल्म अभिनेता गोविंदा बुधवार शाम इंदौर से महेश्वर पहुंचे। वे यहां 45 मिनट रुके। भगवान राजराजेश्वर मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद ऐतिहासिक किला परिसर व नर्मदा घाट भी पहुंचे। प्रशंसकों के कहने पर नर्मदा में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाई। नर्मदा घाट क्षेत्र में श्रद्धालु, पर्यटकों व प्रशंसकों ने कई फोटो व सेल्फी भी ली। गोविंदा ने किसी भी प्रशंसक को सेल्फी या फोटो लेने से मना नहीं किया। एक होटल की कार से यहां आए गोविंदा वापस इंदौर लौटते समय महेश्वरी साड़ी की दुकान पर रुके। मुंबई से आए एक व्यक्ति से चर्चा के बाद वे इंदौर के लिए रवाना हो गए।
गोविंदा के अचानक आने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कोई फ़िल्म शूटिंग के लिए यहां सेट या स्थान देखने आए होंगे लेकिन चर्चा के दौरान गोविंदा ने कहा- पहले भी यहां दो बार आ चुका हूं। उनके साथ आए लोगों ने बताया गोविंदा इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां आने की इच्छा जताई थी।