- विदेश

SCO समिट में आतंक पर बरसे मोदी, हमारा मकसद 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में चल रहे शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के समिट में आतंकवाद का मुद्दा जोरशोर से उठाया. पीएम ने सभी सदस्य देशों से अपील की कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होना होगा. जब पीएम आतंक पर प्रहार कर रहे थे,  तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वहां पर ही मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट में डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए.

पाकिस्तान से नहीं हुई बात!
पीएम मोदी ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान के अशरफ गनी से मुलाकात की. इस दौरान संयुक्त बैठक में पीएम मोदी का सामना इमरान खान से भी हुआ, लेकिन मोदी ने उन्हें एक नज़र नहीं देखा. इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बीच की दूरी तीन सीटों का अंतर था, लेकिन बातचीत का अंतर कई मीलों वाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. इसी मुलाकात में उन्होंने संदेश दिया कि पाकिस्तान से अभी भारत बात नहीं कर सकता है, क्योंकि माहौल सही नहीं है. पहले माहौल सही होना चाहिए और बाद में बात की जा सकती है.


मोदी ने विदेश नीति पर काम शुरू कर दिया है, इसी के तहत वह गुरुवार को बिश्केक पहुंचे. यहां पर शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का समिट है, जिसमें कई देशों के प्रमुख हैं. पीएम ने पहले दिन चीन, रूस समेत प्रमुख देशों के नेताओं से मुलाकात की और पाकिस्तान को पूरी तरह इग्नोर किया. उन्होंने इमरान खान से ना हाथ मिलाया और ना ही आंखें मिलाईं.
पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी इमरान और नरेंद्र मोदी के बीच दूरी दिखाई दी. शुक्रवार को SCO समिट का फोटो सेशन हुआ लेकिन इमरान खान और नरेंद्र मोदी जुदा-जुदा ही दिखे.

निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन कैटेलिस्ट

भारत किर्गिज बिजनेस फोरम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे विचार में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन कैटेलिस्ट हैं- उपयुक्त माहौल, कनेक्टिविटी और बिजनेस टू बिजनेस आदान-प्रदान. वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक भागीदारी संभावना से काफी कम है, इसीलिए बिजनेस फॉरम की यह पहल बहुत उपयुक्त समय पर की जा रही है.

जरूरी समय पर हो रही एससीओ बैठक

भारत किर्गिज बिजनेस फोरम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक विशाल मार्केट तो है ही साथ ही हमारे देश की युवा प्रतिभा और उत्साही इनोवेटर्स 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवथा बनाने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक भागीदारी संभावना से काफी कम है, इसीलिए बिजनेस फोरम की यह पहल बहुत उपयुक्त समय पर की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन(एससीओ) के समिट में आतंकवाद का मुद्दा जोरशोर उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और किर्गिज व्यापार समुदायों के बीच इस बिज़नेस फोरम का आयोजन बहुत प्रसन्नता का विषय है.
एससीओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है, ऐसे में भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि और टेक्नोलॉजिकल विकास विश्व में स्थायित्व और आशा के प्रमुख कारक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *