- खेल

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार हराया

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले हुए और सभी में भारत ने जीत हासिल की है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने संसोधित लक्ष्य 40 ओवरों 302 के आगे 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से.

टीम इंडिया ने पाक को वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार हराया। वर्ल्ड कप में 1992 से दोनों टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया कभी नहीं हारी। मैनचेस्टर में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को 40 ओवर में जीत के लिए 302 रन का लक्ष्य दिया गया था। वह 6 विकेट पर 212 रन ही बना सका। भारत का अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से होगा।

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. बाबर बो. रियाज 57 78 3 2
रोहित शर्मा कै. रियाज बो. हसन 140 113 14 3
विराट कोहली कै. सरफराज बो. आमिर 77 65 7 0
हार्दिक पंड्या कै. बाबर बो. आमिर 26 19 2 1
महेंद्र सिंह धोनी कै. सरफराज बो. आमिर 1 2 0 0
विजय शंकर नाबाद 15 15 1 0
केदार जाधव नाबाद 9 8 1 0

रन : 336/5, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 11.

विकेट पतन : 136/1, 234/2, 285/3, 298/4, 314/5.

गेंदबाजी : मोहम्मद आमिर: 10-1-47-3, हसन अली: 9-0-84-1, वहाब रियाज: 10-0-71-1, इमाद वसीम: 10-0-49-0, शादाब खान: 9-0-61-0, शोएब मलिक: 1-0-11-0, मोहम्मद हफीज: 1-0-11-0.

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
इमाम उल हक एलबीडब्ल्यू बो. शंकर 7 18 1 0
फख्र जमां कै. चहल बो. कुलदीप 62 75 7 1
बाबर आजम बो. कुलदीप 48 57 3 1
मोहम्मद हफीज कै. शंकर बो. हार्दिक 9 7 0 1
सरफराज अहमद बो. शंकर 12 30 0 0
शोएब मलिक बो. हार्दिक 0 1 0 0
इमाद वसीम नाबाद 46 39 6 0
शादाब खान नाबाद 20 14 1 0

रन : 212/6, ओवर : 40, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 13/1, 117/2, 126/3, 129/4, 129/5, 165/6.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 2.4-0-8-0, जसप्रीत बुमराह: 8-0-52-0, विजय शंकर: 5.2-0-22-2, हार्दिक पंड्या: 8-0-44-2, कुलदीप यादव: 9-1-32-2, युजवेंद्र चहल: 7-0-53-0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *