प्रदेश में संचालित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और उनसे संबद्ध चिकित्सालयों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पताल प्रबंधन के किसी भी कार्य में कोई भी गतिरोध उत्पन्न नहीं हुआ। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाएँ इस हड़ताल से अप्रभावित रही।
चिकित्सालयों की समस्त इकाइयाँ वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से पूर्वानुसार प्रतिदिन की तरह ही संचालित रही। सभी इमरजेंसी ऑपरेशन किये गये। हड़ताल से रोगियों को उपचार से वंचित नहीं होना पड़ा।