- देश

अधीर रंजन लोकसभा में कांग्रेस के नेता, स्पीकर को बधाई में सरकार की खिंचाई

कांग्रेस ने नवगठित लोकसभा में अपने नेता को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे कयासों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को पश्चिम बंगाल से अपने वरिष्ठ सांसद अधीर रंजन चौधरी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अधीर रंजन चौधरी के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।

ओम बिड़ला को लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चुने गए वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में अपने दिए पहले ही भाषण से तेवर जाहिर कर दिए हैं. अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिड़ला को बधाई देते हुए मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की.

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की तारीफ करते हुए कहा कि आप हमारे गार्जियन हैं और हमारे संरक्षक भी हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा डिबेट, डिसेंट और डिसिजन में यकीन रखती है और भरोसा रखती है. ऐसे में हमें हमारा मौका मिलना चाहिए. चौधरी ने कहा कि आप (लोकसभा अध्यक्ष) समाजसेवा के साथ कृषि क्षेत्र से भी जुड़े रहे हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि देश के किसानों की हालात को सुधारने में भी आप अपनी पहल करेंगे. मौजूदा समय में देश में हर रोज 36 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इससे किसान की हालत को समझा जा सकता है.

चौधरी ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में लोकतंत्र की गरिमा बनी रहेगी, ऐसे हम उम्मीद जताते हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस चर्चा में भरोसा रखती है और हमें हमारा वक्त मिलना चाहिए. चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से स्टैंडिंग कमेटी में कम विधेयक भेजे जा रहे हैं, इस ओर आपको ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही अध्यादेश के लिए जरिए कानून का रास्ता न अपनाया जाए, इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम कहते हैं कि पक्ष और विपक्ष नहीं होगा बल्कि निष्पक्ष होगा. लेकिन हम कहना चाहते हैं कि लोकतंत्र में संसदीय सिस्टम है यहा मल्टी पार्टी डेमोक्रेसी है तो पक्ष और विपक्ष के साथ बहुपक्ष भी रहेंगे लेकिन आपको (स्पीकर) निष्पक्ष रहना होगा.

दरअसल लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने इसीलिए ये मुद्दे उठाए कि मोदी सरकार पिछले कार्यकाल में कई अहम और महत्वपूर्ण विधेयकों को अध्यादेश के जरिए लाई थी. जबकि कांग्रेस इन विधेयकों को स्टैंडिंग कमेटी के जरिए लाने की बात लगातार करती रही है. ऐसे में कांग्रेस को शंका है कि मोदी सरकार 2.0 में भी ऐसे ही बिल ला सकती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तीन तलाक सहित अध्यादेश सरकार लेकर आई है, जिसे इस सत्र में पेश करेगी.

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बधाई देते हुए कहा कि कोटा एक कोचिंग इंस्टिट्यूट जैसा है. कोटा की कचौड़ी भी बहुत मशहूर है. यह हाउस खिचड़ी न बने, इसलिए कचौड़ी की तरह स्वादिष्ट आप हमें हर वक्त उपहार देंगे, यह हमारी आपसे उम्मीद है. इसके अलावा लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान लगे जयश्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में यह नजारा पेश करना सही नहीं था. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा समाज बनाना चाहिए, जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए…

लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ करते हुए अधीर रंजन ने कहा कि आगे कहा कि खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते, हंसी तेरे चेहरे पर रहे इसी तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *