जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने सागर जिले के शाहगढ़ में पत्रकार श्री चक्रेश जैन की हत्या पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जाँच करवाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार पत्रकारों के कार्यों की परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ है। शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाएगा, इससे पत्रकार निर्भीक होकर अपने कार्य को अंजाम दे सकेंगे।