उल्हासनगर : महाराष्ट्र के एक स्कूल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. राज्य के उल्हासनगर के झूलेलाल स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं, इस बीच अचानक छत की प्लास्टर का एक हिस्सा छात्राओं पर गिर पड़ा. इसमें 3 छात्राएं घायल हो गईं. वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं क्लासरूम में बैठी हैं और एक महिला अध्यापिका उन्हें पढ़ा रही हैं. इस बीच अचानक छत की प्लास्टर का एक हिस्सा छात्राओं के उपर गिर पड़ता है. इसके बाद क्लासरूम में अफरातफरी मच जाती है. प्लास्टर की वजह से तीन छात्राएं घायल हो गईं.
#WATCH: Three students were injured after a portion of cement plaster collapsed on them while they were attending class in Ulhasnagar’s Jhulelal School, Maharashtra yesterday. pic.twitter.com/luXzWD4TAI
— ANI (@ANI) June 19, 2019
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. यहां एक मदरसे के ऊपर हाईटेंशन बिजली का तार गिर जाने से 20 बच्चे घायल हो गये थे. गनीमत इस बात की रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. सभी बच्चों को इलाज के लिये तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.