गुजरात : गुजरात में मंगलवार को राजकोट के पास सांड के हमले से दो लोग घायल हो गए। बाद में सांड को एक गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सांड ने एक साइकिल सवार पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने पानी की बौछार कर कड़ी मशक्कत कर साइकिल सवार की बड़ी मुश्किल से जान बचाई। इसके कुछ देर बाद उसी स्थान पर सांड ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया। बाइक सवार ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बावजूद सांड वहां पर खड़ा रहा।
#WATCH Gujarat: Two people injured after being attacked by a bull near Rajkot yesterday. The bull was later shifted to a cowshed. pic.twitter.com/hUmKHDafX9
— ANI (@ANI) June 19, 2019
सांड के खौफ के चलते वहां से काफी देर तक कोई नहीं गुजरा। आसपास के लोगों और राहगीरों में सांड की दहशत बनी रही। आवारा पशुओं की समस्या सिर्फ गुजरात के राजकोट में ही नहीं, बल्कि हर कहीं है। लोगों में आवारा पशुओं के हमलें का हमेशा भय बना रहता है।