अमेरिका और ईरान के बीच पिछले काफी वक्त से तनाव के हालात देखे जा रहे हैं. हाल ही में ईरान की मीडिया ने दावा किया कि उसकी सेना ने अमेरिकी ड्रोन को गिरा दिया है. जिसके जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.
Iran made a very big mistake!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 20, 2019
ईरान के समाचार एजेंसी के मुताबिक, रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अमेरिकी ड्रोन को गोली मारकर गिराया. तब इस घटना पर अमेरिकी सेना ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन अब ट्रंप के बयान के बाद से साफ है कि दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. इससे पहले अमेरिकी सेना ने ओमान की खाड़ी में 13 जून को तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए ईरान पर आरोप लगाया था. हालांकि ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल मई में परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था और ईरान पर ऊर्जा और आर्थिक प्रतिबंध दोबारा लगा दिए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. ईरान के खतरों के बहाने अमेरिका ने पिछले कुछ सप्ताहों में क्षेत्र में भारी मात्रा में सेना तैनात कर दी है. पेंटागन ने सोमवार को मध्य एशिया में 1,000 अन्य सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की थी. वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव पिछले सप्ताह ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमले होने और ईरान की 2015 परमाणु समझौते को ना मानने की धमकी देने के बाद बढ़ गया.