- प्रदेश

जबलपुर में माढ़ोताल पुल बनने से सुगम हुई आवाजाही

वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने हाल ही में जबलपुर में करीब 150 मीटर लम्बे और 12 मीटर चौड़े माढ़ोताल पुल का लोकार्पण किया। जबलपुर विकास प्राधिकरण ने माढ़ोताल तालाब के कैचमेंट एरिया से छेड़छाड़ किये बिना इस पुल का निर्माण किया है।

जबलपुर शहर की योजना क्रमांक-41 से नव-निर्मित माढ़ोताल पुल तक 3.70 किलोमीटर एआरपी-4 सड़क का निर्माण भी पूरा हो गया है। इस सड़क को महाराजपुर बायपास तक मिलाने के लिये योजना क्रमांक-62 के आगे योजना क्रमांक-79-ए एवं 71-ए तैयार की गयी है। यह योजना जब मूर्त रूप लेगी, तो अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से महाराजपुर बायपास को कनेक्टिविटी मिल जायेगी। साथ ही कटनी, रीवा, ढीमरखेड़ा होते हुए उमरिया जिले की ओर जाने के लिये बसें तथा भारी वाहन सीधे आवागमन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *