वेनेजुएला की निकोलस मदुरो सरकार गुपचुप तरीके से अपने देश का सोने का भंडार बेच रही है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने काफी सोना अमेरिका के थोपे गए प्रतिबंधों से बचाते हुए पूर्व अफ्रीका भेज दिया है.
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला और युगांडा के अधिकारियों का कहना है कि मार्च की दो फ्लाइटों से 30 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत के 7.4 टन सोना गुपचुप वेनेजुएला से युगांडा की एक रिफाइनरी पहुंचा दिया गया.
युगांडा के राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता फ्रेड एनान्गा ने बताया, एन्तेब्बे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रूसी चार्टर जेट से सोना पहुंचा. दस्तावेजों की जांच करने वाले युगांडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पार्सल से जुड़े पेपरवर्क की वजह से गोल्ड बार होने का पता चला, कुछ पर वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक की संपत्ति के स्टैम्प लगे हुए थे. रिकॉर्ड से भी पता चलता है कि विमान ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस से उड़ान भरी थी.