असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) के एक उग्रवादी को पकड़ा है. पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है. 40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे इसी का हाथ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. पकड़ा गया उग्रवादी खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताता है. असम राइफल्स ने इसे नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से पकड़ा है.