राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1976 के अधीन मामलों के निराकरण के लिये सामान्य प्रशासन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की स्थायी समिति का गठन किया गया है। वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत तथा संबंधित विभाग के विभागीय मंत्री को समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।