संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ आज पाँचवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल के पं.खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय और राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयुष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। डॉ. साधौ ने लोगों से योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में लोगों ने योग की विभिन्न मुद्राओं और आसनों का सामूहिक अभ्यास किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न समूह में योग प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया।
आयुष विभाग द्वारा ‘योगाभ्यास-घर के पास’ कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में योग संस्थाओं द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न आयुष ग्रामों में भी ग्रामीणों को योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।