स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य-स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में कहा कि योग वास्तव में स्वस्थ जीवन जीने की कला और विज्ञान है। उन्होनें कहा कि योगाभ्यास केवल व्यायाम नहीं है, यह स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति से एकत्व खोजने का भाव है। योग जागरुकता पैदा करता है और प्राकृतिक परिवर्तनों को सहन करने के लिये सक्षम बनाता है। इससे भावनायें संतुलित होती हैं और बौद्धिक स्पष्टता आती है। डॉ.चौधरी ने प्रदेशवासियों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
सामूहिक योग कार्यक्रम में 6 हजार 700 से अधिक लोगों ने एक साथ एक संकेत पर योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में महापौर श्री आलोक शर्मा, आयुक्त, लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्रीमती आइरिन सिंथिया, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे़, डीआईजी श्री इरशाद वली, डीआईजी सीआरपीएफ श्री अजय कुमार सिंह, गायत्री परिवार तथा पतंजलि योगपीठ के सदस्य, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाईड, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए ।