इंग्लैंड : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 20 रनों से मात दे दी है. एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 83) के शानदार अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 232 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई. इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए. उनके अलावा, जोए रूट ने 57 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डी सिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए. नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला. इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है.
CWC’19: Sri Lanka stun England, secure 20-run victory
Read @ANI Story | https://t.co/LFmY2o9ZZm pic.twitter.com/OPogLndGA4
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2019
#CWC19: Sri Lanka wins by 20 runs against England. Sri Lanka had given a target of 233 runs to England. #ENGvSL pic.twitter.com/E9GEjPOvFl
— ANI (@ANI) June 21, 2019