भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को सुबह हमीदिया शासकीय अस्पताल में भर्ती हुए। सुबह 11 बजे उनके दाहिने हाथ की अंगुली का ऑपरेशन हो गया। मुख्यमंत्री ने जनता और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अस्पताल उनसे मिलने ना आएं। इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को असुविधा होगी।कांग्रेस ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि सीएम की दाएं हाथ की अंगुली की सर्जरी होनी थी। डॉक्टर्स ने इमर्जेंसी में ही ऑपरेशन थिएटर बनाया था, जहां माइनर सर्जरी की गई।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कमलनाथ को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, “कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।”
दर्द और जकड़न की समस्या
कमलनाथ के दाएं हाथ की अंगुली (अनामिका) में दर्द और जकड़न (ट्रिगर फिंगर) की समस्या थी। सुबह 11 बजे जब ऑपरेशन हुआ, तब दिल्ली के डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही। आठ साल बाद ये पहला मौका है, जब कोई मुख्यमंत्री हमीदिया में इलाज कराने पहुंचा है। इससे पहले सितंबर 2011 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हमीदिया में गले के इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की जांच कराने पहुंचे थे।
शुक्रवार शाम को भी पहुंचे थे हमीदिया
मुख्यमंत्री शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छह बजे हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने एक्स-रे और जांच कराने के बाद माइनर सर्जरी की जरूरत बताई थी। रात आठ बजे अस्पताल से बाहर निकलते मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाथ में दर्द की वजह से वे योग दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि ‘हमीदिया अच्छा अस्पताल है, इसलिए यहां इलाज कराने आया हूं। मैं चाहता तो देश के किसी भी बड़े अस्पताल में इलाज करा सकता था।’