आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अपने अजेय अभियान को जारी रखा है. रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर जीत टीम इंडिया के झोली में डाल दी.