- प्रदेश

नीमच जेल से चार कैदी फरार, प्रशासन में हडकंप, ५० हज़ार का इनाम घोषित

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्थित कनावटी उपजेल से रविवार सुबह चार कैदी फरार हो गए हैं. कैदियों के भाग जाने की खबर के बाद जेल में हड़कंप मच गया और पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है. वहीं प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. पुलिस के अनुसार शनिवार रात 3 से 4 बजे के बीच कैदी नाहरसिंह, पंकज, लेखराम, और दुबे लाल फरार हो गए. इनमें से दो कैदी राजस्‍थान के हैं और दो मध्यप्रदेश के. ये सभी कुख्यात हैं और एनडीपीएस, हत्या और रेप जैसे मामलों में सजायाफ्ता हैं. मामले में अब प्रशासन ने 4 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि चारों ने पहले अपने बैरक की सलाखें काटीं और उसके बाद रस्सी के सहारे 22 फटी ऊंची दीवार लांघकर जेल से भाग गए. जेल प्रशासन को अंदेशा है कि रस्सी कैदियों के मददगारों ने जेल के बाहर से फैंकी थीं।

मामला उजागर होने के बाद सकते में आए जेल प्रशासन ने अब फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. इसकी घोषणा डीजी संजय चौधरी ने कही है. वहीं डीआईजी जेल मंशाराम पटेल भी कनावटी उपजेल पहुंचे और हालातों का जायजा लेने के बाद कहा कि जेल प्रहरियों की मिलीभगत जैसी बात सामने नहीं आई है लेकिन लापरवाही जरूर है. ऐसे में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *