बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को रामकथा चल रही थी, लेकिन अचानक हुई बारिश और तूफान आने से पंडाल गिर गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब पंडाल के नीचे काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और रामकथा चल रही थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
इस वीडियो में राम कथावाचक मुरलीधर महाराज यह कहते हुए दिख रहें हैं कि हवा तेज है और कथा को बीच में ही रोकना पड़ेगा. वे मंच से ही लोगों से जल्द से जल्द पंडाल खाली करने के लिए कहते हैं. इसके बाद वे खुद भी जल्दी ही मंच छोड़कर चले जाते हैं. उनके इतना कहने के चंद पलों में ही पंडाल गिरने लगता है लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है.
Video of Barmer incident, Where more then two dozen person died after a Pandaal collapsed. Thougb video deleted later from site. Manas Pariwar video. pic.twitter.com/YIzkv9Chbm
— Om Prakash (@omnarayan47) June 23, 2019
बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से पंडाल में करंट भी फैल गया था. जब पंडाल गिरा उस समय भगदड़ मच गई. बारिश के चलते पंडाल के आसपास काफी कीचड़ हो गया. फिलहाल राहत-बचाव तेजी से जारी है. पंडाल में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. लोगों को पंडाल के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने और करंट लगने से हुई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, बाड़मेर के जसोल में रामकथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
जसोल,बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने,शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 23, 2019
सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. जोधपुर के डीसी इस घटना की जांच करेंगे. इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. संबंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावितों व उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में टेंट गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया, राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate. My thoughts are with the bereaved families and I wish the injured a quick recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2019