- प्रदेश

नीमच जेल ब्रेक मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 11 जून को जमानत पर छूटा था

नीमच: नीमच जेल ब्रेक मामले में सोमवार को ने मास्टरमाइंड विनोद डांगी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश सगर ने बताया कि आरोपी एनडीपीएस मामले में जेल में बंद था और 11 जून को ही जमानत पर छूटा था। इसके बाद भी वह अक्सर जेल में आता-जाता रहता था। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जेल में रहते हुए ही इन सभी ने मिलकर जेल ब्रेक की प्लानिंग की थी।

यह है पूरा घटनाक्रम

नीमच के कनावटी जेल से रविवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच जेल ब्रेक कर तस्करी, दुष्कर्म, हत्या जैसे गंभीर मामलों में बंद 4 आरोपी फरार हो गए थे। इन्होंने बैरक की लोहे की जाली के दो सरिए काटे थे। इनमें से 2 कैदी राजस्थान के थे। जेल के पिछले हिस्से से किसी साथी ने दीवार से 40 फीट दूर बिजली के पोल से रस्सी को बांधा और उसे जेल के अंदर फेंक दी थी। साथी ने इसकी जानकारी कैदियों को दी। इसके बाद एक-एक कर चारों बंधी रस्सी की मदद से 30 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गए। जेल में कहीं भी कैमरे नहीं लगे होने से आरोपी आसानी से भाग गए। फरार चारों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कलेक्टर अजय गंगवार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

भगाने वाले 4 गिरफ्तार, कैदियों की लोकेशन ट्रेस- गृहमंत्री 
प्रदेश के गृहमंत्री बालाबच्चन ने कहा कि नीमच जेल से चार कैदी भागने के मामले में जल्द खुलासा होगा। इन्हें भगाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जेल डीजीपी ने मुझे बताया है कि जो कैदी भागे हैं उनकी लोकेशन ट्रेस हो गई है। पुलिस टीमें इनकी गिरफ्तारी में लगी है। 24 घंटे में इन्हें गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

नारसिंह को एनडीपीएस में हो चुकी थी 10 साल की सजा : ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर (राजस्थान) निवासी आरोपी नारसिंह (20) पिता बंशीलाल बंजारा को मादक पदार्थ तस्करी मामले में 10 साल की सजा हो चुकी व जेल में था।

पंकज तस्करी मामले में बंद विचाराधीन कैदी था :नलवाई थाना बड़ीसादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ निवासी पंकज रामनारायण (21) मोंगिया मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल में था। 2 साल पहले केस दर्ज हुआ था।

कुकर्म के केस में 10 साल की सजा काट रहा था दुबेलाल : गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला निवासी दुबेलाल (19) पिता दशरथ धुर्वे को कुकर्म मामले में 376 धारा के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई। 3 जून को सजा के बाद वह जेल में था।

लेखराम हत्या के मामले में जेल में विचाराधीन कैदी था : ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर निवासी लेखराम (29) पिता रमेश बावरी हत्या के मामले में जेल में बंद था। 2 साल पहले नीमच सिटी थाने में केस दर्ज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *