राज्य शासन ने यात्री वाहनों के लिये परिवहन विभाग द्वारा अनुज्ञा पत्रों की समीक्षा और प्रक्रिया में सुधार के लिये राज्य-समिति समिति का गठन किया है। यह समिति सुधार के लिये सुझाव प्राप्त करेगी। समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
अपर मुख्य सचिव, वित्त को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन को समिति का सदस्य बनाया गया है।